December 28, 2024

TIME ने जारी की लिस्ट : दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में PM मोदी, आयुष्मान समेत 5 भारतीय शामिल

pm-modi-4

नई दिल्ली।  टाइम मैगजीन ने इस साल दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्टर आयुष्मान खुराना समेत पांच भारतीयों को जगह मिली है. इनके अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता और शाहीन बाग आंदोलन से चर्चा में आईं बिल्किस दादी का नाम भी शामिल भारतीयों की लिस्ट में शामिल है. ये सभी लोग इस साल दुनियाभर में खासा चर्चा में रहे। 

टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी के बारे में लिखा, “लोकतंत्र के लिए स्‍वतंत्र चुनाव ही सबसे जरूरी नहीं है. चुनाव से केवल यह पता चलता है कि सबसे अधिक वोट किसे मिले हैं. भारत 7 दशकों से दुनिया का सबसे बड़ा लोक‍तंत्र रहा है. भारत की 1.3 अरब की आबादी में ईसाई, मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन और दूसरे धर्मों के लोग शामिल हैं.”

टाइम मैगजीन की लिस्ट में चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ताइवान की राष्ट्रपति त्सई इंग-वेन को भी जगह मिली है. इनके अलावा अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत दुनियाभर के कई नेता शामिल हैं. इस लिस्ट में अमेरिकी विशेषज्ञ एंथनी फॉसी का नाम भी है. कोरोना महामारी के दौर में फॉसी काफी चर्चा में रहे हैं.

आयुष्‍मान खुराना अकेले इंडियन एक्टर हैं, जिनका दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में नाम आया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ‘टाइम मैगजीन द्वारा जारी दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्‍ट में शामिल होकर गौरव की अनुभूति हो रही है.’ उनके फैंस इस सम्‍मान के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी उनकी तारीफ की है.

आयुष्मान ने साल 2012 में विक्की डोनर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. आर्टिकल 15, बाला, ड्रीम गर्ल, अंधाधुन, बधाई जैसी फिल्मों ने खूब नाम कमाया. फिल्म अंधाधुन के लिए उन्हें ‘नेशनल अवॉर्ड’ से नवाजा गया था.

error: Content is protected !!
Exit mobile version