December 22, 2024

भरोसे का सम्मेलन : CM भूपेश ने कहा – हमेशा झूठ बोलकर जाते हैं PM, मोदी सरकार धान खरीदती है तो बताएं, डबल इंजन की सरकार थी तो बोनस बंद क्यों किया

BHUPESH-RGR

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के कोड़ातराई में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए. खड़गे ने प्रदेश के 82 चयनित विकासखंडों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया. इसके अलावा सरकार की योजनाओं के 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपए की सामग्री और सहायता राशि वितरित की.

सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, रायपुर, रायगढ़ और जगदलपुर में मोदी जी झूठ बोलकर गए. प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आके लबारी और झूठ बोलके जाते. मोदी हा धान खरीदी, गोबर खरीदी, पीएसएसी, नगरनार सब बर झूठ बोला थे. केंद्र सरकार धान खरीदती है तो इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है. अगर वो धान खरीदते हैं तो जब डबल इंजन की सरकार थी तो बोनस बंद क्यों किया गया. रमन कार्यकाल में प्रति एकड़ 10 क्विंटल धान खरीदी की गई थी.

सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार के कार्यकाल का बोनस देने की बात कही. सीएम बघेल ने कहा, भारत सरकार अनुमति देती है तो किसानों के खाते में भाजपा कार्याकाल के दो साल के बोनस की राशि डाल दी जाएगी.

error: Content is protected !!