December 23, 2024

भरोसे का सम्मेलन : केंद्र सरकार पर बरसे खरगे, कहा – झूठों के सरदार हैं मोदी

KHARGE-RGR

रायगढ़। रायगढ़ के कोड़ातराई में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. खरगे ने कहा, मोदी जी हमेशा झूठ बोलते हैं. वे झूठों के सरदार हैं. छत्तीसगढ़ में धान खरीदने की बात कहते हैं. 15-15 लाख देने की बात कही थी, किसी को मिला क्या. 2 करोड़ नौकरी किसी को नहीं मिला. किसानों की आमदनी भी दोगुनी नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी यहां आते हैं तो जल, जंगल, जमीन के बारे में कुछ नहीं बोलते सिर्फ छत्तीसगढ़ की सरकार को गालियां देते हैं.

खरगे ने कहा, मोदी जी कहते हैं छत्तीसगढ़ में करप्शन है. 15 साल में भाजपा ने क्या किया. धान खरीदी की लिमिट से भी ज्यादा खरीदी भूपेश सरकार ने की. भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ के लोगों की आमदनी बढ़ी है. छत्तीसगढ़ में पांच साल में 40 लाख लोग गरीबी से ऊपर उठे हैं. केंद्र सरकार जो कहती है उससे कहीं ज्यादा आगे जाकर छत्तीसगढ़ सरकार करती है. मोदीजी को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए.

खरगे ने कहा, दो लोग ही केंद्र सरकार चलाते हैं. एक हैं मोदीजी और दूसरा अमित शाह हैं. दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों को धमती देते हैं. मेरी बात नहीं सुनोगो तो ईडी और आईटी को लगाने की बात कहते हैं. मोदी जी तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ मेघालय जाते हैं और झूठ बोलकर आते हैं. मोदीजी झूठों के सरदार हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेरोजगार रखना, लोगों को सताना भाजपा की गारंटी है. केंद्र से पैसा आए या न आए, भूपेश बघेल अपना काम कर रहे. मनरेगा से लाखों लोगों को काम मिल रहा.

error: Content is protected !!
Exit mobile version