December 22, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती, हाल में ही कोरोना से हुए थे ठीक

amit-shah

नई दिल्ली।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में भर्ती कराया गया है. वो 14 अगस्त को कोरोना निगेटिव पाए गए थे. उन्हें थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एम्स से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें तीन दिनों से बदन दर्द की शिकायत थी और थकान भी महसूस हो रही थी। 

एम्स से जारी एक बयान में कहा गया, उनकी तबीयत स्थिर है और वो अस्पताल से ही कामकाज कर रहे हैं.

2 अगस्त को शाह ने कोरोनो पॉजिटिव होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी. उन्होंने कहा था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और डाॉक्टरों की सलाह पर उनका इलाज चल रहा है. उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!