April 14, 2025

राजस्थान : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत

kailash_choudhary_4
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जोधपुर।  राजस्थान के जोधपुर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इस घटना से उनके समर्थकों के बीच सनसनी फैल गई है. फिलहाल, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का जोधपुर स्थित एम्स में इलाज चल रहा है. कहा जा रहा है कि वो पिछले दो दिनों से जैसलमेर दौरे पर थे। 

दरअसल, कैलाश चौधरी ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा है कि बीती रात हमारे शरीर में कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखे. इसके बाद मैंने कोरोना का टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही उन्होंने कहा है कि कृपया मेरे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं. मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांस लेने में थोड़ी तकलीफ के साथ बुखार है. मैं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं. आप सभी से निवेदन है कि परेशान न हो. अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर आप फोन कर सकते हैं.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version