किसान महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री साय ने किया स्वागत…
रायपुर। भाजपा किसान मोर्चा के किसान महाकुंभ में शामिल होने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाद राजनाथ सिंह विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को साधने की तैयारी कर रही है. इस कड़ी में भाजपा किसान मोर्चा की ओर से रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किसान महाकुंभ का आयोजन किया गया है.