April 8, 2025

VIDEO – जापान में PM मोदी से मिली ‘चायवाली’, बोली- मैं चाय की बिजनेस करती हूं, जानें इस पर क्या बोले प्रधानमंत्री?

MODI-JAPAN
FacebookTwitterWhatsappInstagram

हिरोशिमा/नईदिल्ली। PM Modi Visist Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त जापान के हिरोशिमा शहर में हैं. वह जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंचे हैं. शनिवार को पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने हिरोशिमा शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान वहां मौजूद एक महिला ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, ‘मोदी जी मैं चायवाली हूं, मैं यहां चाय की बिजनेस करती हूं.

इसके जवाब में पीएम में कहा- वाह! पीएम मोदी 21 मई तक हिरोशिमा में रहेंगे. आज वह कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और शाम में क्वाड देशों की मीटिंग में शामिल होंगे. पीएम मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो दक्षिण कोरिया और वियतनाम के राष्ट्रध्यक्षों से मुलाकात करेंगे.

PM मोदी ने किया महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये प्रतिमा अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी. अनावरण के बाद उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा हिरोशिमा का नाम सुनकर आज भी दुनिया सहम जाती है. बापू की प्रतिमा दुनियाभर में शांति का संदेश देगी.

पीएम मोदी ने जापानी PM किशिदा से की मुलाकात
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से द्विपक्षीय मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी और किशिदा ने दोनों देशों के बीच दोस्ती आगे और बनी रहे, इसको लेकर भी चर्चा की.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version