December 27, 2024

VIDEO : कवासी लखमा ने कहा-कोई पैसा-शराब देने आए तो घर में रखना और 4 जून को पीकर सड़क में नाचना…

KAWASI

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विधायक कवासी लखमा का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है. जगदलपुर शहर पहुंचकर वार्डों में नुक्कड़ सभा और प्रचार के दौरान लखमा ने बड़ा बयान देकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं. लखमा ने कहा कि कोई भी पैसा, शराब देने आए तो घर में रख लेना और 4 जून को पीकर यह कहकर सड़क में नाचना कि कवासी लखमा जीत गया.

कवासी लखमा ने नुक्कड़ सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों का पैसा खाने वाली पापी महापौर भाजपा में चली गई. यह पापी लोग मर जाएंगे. महापौर और एमएलए नहीं हैं तुम्हारे पास, पुलिस आएगी तो बोलना लखमा हैं हमारे पास तो पुलिस भाग जाएगी.

देखें वीडियो –

error: Content is protected !!
Exit mobile version