December 22, 2024

VIDEO : ‘मध्य प्रदेश छोड़ दो वरना जिंदा गाड़ दूंगा, मैं इन दिनों खतरनाक मूड में हूं’- CM शिवराज सिंह चौहान

SHIVRAJ

होशंगाबाद ।  मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम के दौरान बेहद आक्रामक तरीके से भाषण दिया।  सीएम ने कुछ लोगों को चेतावनी दी कि वह मध्य प्रदेश छोड़ दें वरना वो उन्हें जिंदा गाड़ देंगे. शिवराज ने ये भी कहा कि वह इन दिनों मूड में हैं।  

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मैं इन दिनों खतरनाक मूड में हूँ. मैं उन लोगों को नहीं छोडूंगा जो गलत काम कर रहे हैं. उनसे मुझे कहना है कि वह मध्य प्रदेश छोड़ दें. वरना मैं उन्हें 10 नीचे ज़मीन में जिंदा गाड़ दूंगा. जहां किसी को पता भी नहीं चलेगा.’

शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. यहाँ भाषण देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी थी. अपराधियों या किसी माफिया का शिवराज चौहान ने नाम नहीं लेते हुए चेतावनी दी। 

error: Content is protected !!