November 15, 2024

VIDEO – बिहार में नया ट्विस्ट : रामविलास के श्राद्धकर्म में पहुंचे नीतीश-तेजस्वी, बीच में दिखे चिराग

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में नया ट्विस्ट दिखाई दिया है. लोजपा के दिवंगत नेता रामविलास पासवान का पटना स्थित लोजपा कार्यालय में श्राद्धकर्म संपन्न हुआ. इस श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने विधिवत दोनों अतिथियों का स्वागत किया. चिराग पासवान बीच में और उनकी एक तरफ नीतीश तो दूसरी तरफ तेजस्वी नजर आए. 


इससे पहले चिराग पासवान ने नीतीश के खिलाफ जमकर हमला बोला था. चिराग ने कहा था कि का लोजपा जदयू से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है और हम निश्चित रूप से उनसे अधिक सीटें जीतेंगे. अब मैं सभी अनुष्ठानों (रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद) से मुक्त हूं, इसलिए मैं कल से लोगों के बीच इस संकल्प के साथ आऊंगा कि वर्तमान सीएम नीतीश कुमार फिर कभी सीएम नहीं बनेंगे. 

रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म में शामिल होने के बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार मंगलवार शाम पटना स्थित लोजपा दफ्तर पहुंचे. सीएम नीतीश के साथ जदयू नेता अशोक चौधरी ओर भाजपा नेता नित्यानंद राय भी मौजूद थे. इस दौरान लोजपा कार्यालय में मौजूद पार्टी समर्थकों ने सीएम नीतीश के सामने चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाये.

https://www.facebook.com/659726104037631/videos/660336691520430

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे स्व. रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है. 20 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में पीएम और सीएम नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत दर्जनों नेताओं को भी न्योता भेजा गया था.इसके साथ ही समेत मोदी मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों और सासदों को न्योता भेजा गया था. मंगलवार को पटना में देशभर के दिग्गज नेताओं का जुटान हुआ.रामविलास  पासवान के भाई पशुपति पारस ने बताया कि उनके बड़े भाई को चाहने वाले सभी लोगों को न्योता भेजा गया था. 

error: Content is protected !!