January 9, 2025

VIDEO – शाही मीटिंग की सियासी खलबली : BJP मुख्यालय में पूर्व गृहमंत्री को नहीं मिला प्रवेश, मुख्य द्वार पर ही रोका, वापस लौटे ननकीराम कंवर….

NANKI

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के भीतर तेज़ी से राजनितिक घटनाक्रम बनते बिगड़ते देखा जा रहा हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रायपुर दौरे पर हैं. शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया भी रायपुर आए हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को भाजपा कार्यालय के अंदर एंट्री नहीं दी गई है. उनको भाजपा मुख्यालय में अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. मुख्य गेट पर ही रोक दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को भाजपा मुख्यालय में नहीं जाने दिया गया तो वह वापस खाली हाथ लौट गए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर अमित शाह की बैठक में शामिल होने आए थे, लेकिन उनको भाजपा मुख्यालय के बाहर रोक दिया गया।

बैठक में प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे, लेकिन इससे पहले पूर्व गृहमंत्री को बीजेपी कार्यालय में एंट्री नहीं मिलने के कारण सियासी गलियारे में खलबली मच गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह वापस लौट रहे हैं. उनको मेन गेट पर ही रोक दिया गया।

बता दें कि इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जैसे नेता बैठक का हिस्सा होंगे. वहीं अन्य नेताओं को बैठक में आने की अनुमति नहीं होगी।

देखिए VIDEO-

error: Content is protected !!