April 6, 2025

“राहुल गांधी तेरा भी तेरी दादी वाला हाल होगा”, कांग्रेस ने बीजेपी नेता का VIDEO किया शेयर

rahul-saedar
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नईदिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सिखों को लेकर दिए बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। राहुल गांधी की ओर से भारत में सिखों को धार्मिक स्वतंत्रता नहीं होने का आरोप लगाने के बाद बीजेपी के सिख नेताओं ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, कांग्रेस ने बीजेपी नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वाला हाल होने की धमकी दे रहे हैं।

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस पार्टी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई करने को कहा है। कांग्रेस ने लिखा, “दिल्ली बीजेपी का नेता और पूर्व विधायक, तरविंदर सिंह मारवाह ने आज प्रदर्शन के दौरान कहा, राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ। बीजेपी का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं। ये बेहद गंभीर मामला है। आपकी पार्टी की नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है। इस पर कार्रवाई करनी ही होगी।”

क्या था राहुल गांधी का बयान?

गौरतलब है कि अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने कहा था, “भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत मिलेगी या नहीं? क्या वो गुरुद्वारे जा पाएंगे? यह चिंता सिर्फ सिखों की नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोगों की है।” बात दें कि तरविंदर सिंह मारवाह दो साल पहले तक कांग्रेस में थे। जुलाई 2022 में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version