December 22, 2024

VIDEO:.…जब राहुल गांधी ने डिलेवरी ब्वाय संग स्कूटी की सवारी, ये वीडियो खूब हो रहा है वायरल

maxresdefault

नई दिल्ली । राहुल गांधी कुछ ना कुछ अलग करते हैं। वो अंदाज लोग पसंद भी करते हैं। एक वीडियो राहुल गांधी का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अपने होटल पहुंचने के लिए एक डिलीवरी बॉय के स्कूटर पर पीछे बैठे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बेंगलुरु में कांग्रेस समर्थक रविवार को उस समय हैरान रह गए जब वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव से पहले पार्टी के लिए प्रचार करते हुए एक डिलीवरी एजेंट के स्कूटर पर बैठकर सवारी की। पूरे मामले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले एक रो रहे बच्चे को चुप करवाते हैं। उसके बाद वो एक डिलीवरी एजेंट के साथ स्कूटर की सवारी करते हैं. स्कूटर पर राहुल पीछे में बैठते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि गांधी जल्दी से हेलमेट लगाते हैं और डिलीवरी एजेंट के पीछे बैठ जाते हैं और दोनों धीरे-धीरे समर्थकों की भीड़ के बीच से निकल जाते हैं. कांग्रेस नेता ने कथित तौर पर अपने होटल तक पहुंचने के लिए लगभग दो किमी तक स्कूटर से यात्रा की. गौरतलब है कि हाल के दिनों में राहुल गांधी ने कई बार समर्थकों से मिलने के लिए इस तरह के चौकाने वाले कार्य किए हैं. भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के बाद से, नेता ने व्यक्तिगत रूप से जनता तक पहुंचने और आम लोगों के साथ सहज यात्राओं और सार्वजनिक बैठकों के माध्यम से बातचीत करने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है.

10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजधानी में 7 रैलियां और जनसभाएं करने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे। एक जनसभा के बाद अपने होटल जाने के लिए राहुल गांधी ने एक डिलीवरी बॉय के स्कूटर पर करीब 2 किलोमीटर तक की सवारी की। इस दौरान लोगों ने उनके वीडियो बनाए और फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version