मतदाताओं की क़तारें लगने लगी, सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही विधासभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता वोट डाल सकते हैं. चुनाव के मद्देजनर कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 126 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं.
मरवाही उपचुनाव में दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग डाक मतपत्र का उपयोग कर सकेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज जिनकी रिपोर्ट न आई हो और होम आइसोलेटेड मरीज भी मतपत्र के जरिए अपना मत दे सकेंगे. इस चुनाव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जिसके तहत कोरोना प्रभावित मतदाताओं को वोटिंग के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई है.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके धुव्र कुम्हारी गांव की प्राथमिक शाला में मतदान करेंगे. वोट बूथ क्रमांक 49 में डाले जाएंगे.
बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह अपने गांव के मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 138 पर मतदान करेंगे. लटकोनीखुर्द गांव के मतदान केंद्र में सुबह 9 बजे बीजेपी प्रत्याशी मतदान करेंगे.
मरवाही का महासंग्राम अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. आज मरवाही में उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 10 नवबंर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच मतदान दल विशेष सावधानी के साथ मतदान केंद्र तक पहुंच चुके हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मरवाही सीट पर बीजेपी से डॉ. गंभीर सिंह और कांग्रेस से डॉ. केके ध्रुव चुनाव मैदान में उतरे हैं. इसके अलावा 6 अन्य प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.