हम पोस्टर तक नहीं छपवा पा रहे, चुनाव कैसे लड़ेंगे…फ्रीज अकाउंट पर छलका कांग्रेस का दर्द
नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए जारी सियासी जंग के बीच इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा छाया हुआ है. कांग्रेस ने गुरुवार को इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सत्ता पक्ष पर निशाना साधा. पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारा खाता फ्रीज कर दिया गया है. खाता फ्रीज करना सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है. बीजेपी ने खुद हजारों करोड़ भर लिए और हमारे बैक अकाउंट फ्रीज कर दिए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत पूरी दुनिया में लोकतंत्र, मूल्यों और आदर्शों के लिए जाना जाता है. पिछली दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई सामने निकलकर आई है. किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव आवश्यक होता है. सभी के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड होनी चाहिए, समान अवसर होने चाहिए.’
उन्होंने कहा कि जो भारत की छवि थी उस पर प्रश्न चिन्ह उठ गया है. हम बराबरी से चुनाव ना लड़ पाएं इसलिए खाते सीज कर दिए हैं. एक राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न कर खतरनाक खेल खेला गया है. हर तरफ सिर्फ इनका ही विज्ञापन लगा है, उसमें भी मोनोपोली है.