April 14, 2025

हम तो वही नड्डा जानते हैं, जो 5 पैसे के 2 मिलते थे : CM भूपेश बघेल

BHUPPI-
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नाम पर ट्विटर वार छिड़ा हुआ है. मंगलवार को राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेन्स के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर पर नड्डा कौन है ? लिखना शुरू किया. इस दौरान पार्टी ने एक स्नैक्स (नड्डा) की फोटो भी शेयर की है. कई जगह पुंगा, पुंगी, फोफी के नाम से मिलने वाले चिप्स को छत्तीसगढ़ में नड्डा कहा जाता है. बस उसी तस्वीर के साथ नड्डा कौन है ? कांग्रेस सोशल मीडिया पर पूछ रही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बालोद दौरे पर निकलते वक्त एक सवाल के जवाब में कहा कि, ‘हम तो वही नड्डा जानते हैं, जो बचपन में दुकानों में मिलता था पीले रंग का. 5 पैसे का 2 मिलता था .’ छत्तीसगढ़ में इस चिप्स को नड्डा कहा जाता है. अमूनन यह हर किराना या पान की दुकान पर मिल जाता है. 

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले नड्डा ने राहुल गांधी के खिलाफ एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. अपने पहले ट्वीट में नड्डा ने कहा था कि अब जब राहुल गांधी अपनी मासिक छुट्टी से लौट आए हैं, तो मैं उनसे कुछ सवाल करना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि वह आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देंगे. जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से भारत-चीन सीमा विवाद और कृषि कानूनों को लेकर सवाल किए थे. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि नड्डा कौन हैं, मैं उन्हें जवाब क्यों दूं? 

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता केंद्रीय कृषि कानून के समर्थन में हैं तो उन्हें अपना धान प्राइवेट मंडी में बेचना था और किसानों को यह बताना था कि कैसे प्राइवेट मंडी में धान बेचकर लाभ हो सकता है. एक तरफ भाजपा नेता सोसाइटी में धान बेच रहे हैं, तो दूसरी तरफ दिखावटी विरोध कर रहे हैं. किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र बार-बार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में अड़ंगा लगा रहा है. जब एक बार 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की बात कही गई थी, तो अब सिर्फ 24 लाख मीट्रिक टन की ही अनुमति क्यों दी गई है. सीएम ने कहा कि केंद्र के असहयोग के बाद हम किसानों से सुव्यवस्थित तरीके से धान खरीद रहे हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version