CG : कवर्धा में हुआ अजीब वाकया, सीएम के काफिले के लिए रास्ता क्लीयर नहीं करा पाई पुलिस…
कवर्धा। प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय के काफिले को शुक्रवार को कवर्धा जिले में 10 मिनट तक कुसुमघटा गांव में रुकना पड़ा। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते कार को खड़ी कर चालक मौके से गायब था। इसके चलते 10 मिनट रास्ता को क्लियर कराते तक सीएम को गाड़ी में ही बैठकर इंतजार करना पड़ा।
सीएम श्री साय शादी समारोह में शामिल होने के बाद गाँव के सरस्वती शिशु मंदिर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते मे खड़ी थी कार। सीएम विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी गाड़ी में मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने सीएम की गाउ़ी के चारों ओर सर्कल बनाकर रखा। फिर भी काफी देर गुजर जाने के बाद रास्ता क्लीयर नहीं हुआ तब रूट चेंजकर वापस कवर्धा पहुंचे सीएम।
उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को कबीरधाम जिले के ग्राम कुसुमघटा में वर्मा परिवार के घर वैवाहिक समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वर्मा परिवार की बेटी एवं नवदंपत्ति राजेश्वरी वर्मा-अमन चंद्राकर को सुखमय दांपत्य जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।