January 11, 2025

‘जब मैं CM था मेरा बेटा ED के ऑफिस में बैठा था’, भूपेश बघेल ने कहा- 6 साल से निशाने में हूं, मेरी मां को भी नोटिस मिला था…

BHUPESH 456

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने बच्चों को थाने बुलाए जाने के मामले में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा- “मैं बहुत सारी बातें मीडिया को बताता नहीं हूं। इसलिए आप लोगों को पता नहीं चल पाता है। मैं जितना अधिक जनता से जुड़े मुद्दे उठाऊंगा, ये लोग मेरे परिवार को प्रताड़ित करेंगे, पहले भी मेरी मां को परेशान किया था।” बता दें कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और उनकी बेटी दीप्ति बघेल से भिलाई पुलिस ने पूछताछ की थी। उसके बाद दोनों का फोन जब्त कर लिया गया है।

भूपेश बघेल ने कहा- “जब मैं मुख्यमंत्री था, हम उदयपुर सम्मेलन में जा रहे थे। उस दिन मेरा बेटा ED कार्यालय में बैठा था। हम आज से निशाने पर नहीं हैं। अब तो डबल इंजन की सरकार बन गई है। मेरे बच्चों की शादी हुई तो ईडी ने सभी बैंकों के खाते खंगाले लेकिन कुछ भी नहीं मिला। हम 5-6 साल से निशाने पर हैं। उससे पहले रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब भी निशाने पर थे, अभी निशाने पर हैं।”

जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे
भूपेश बघेल ने कहा- जितना जनता से जुड़े मुद्दे हम उठाएंगे उतना मुझपर और मेरे परिवार पर हमला होगा। भारतीय जनता पार्टी के काम करने का यही तरीका है। लेकिन जब हम जनता की सेवा के लिए उतर हैं तो ऐसी छोटी-मोटी बाधाओं से हम डरने वाले नहीं हैं।

क्यों हुई थी बेटे और बेटी से पूछताछ
भूपेश बघेल के बेटे और बेटी से भिलाई पुलिस ने पूछताछ की थी। दरअसल, भिलाई के एक सरकार कॉलेज के प्रोफेसर पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में पुलिस ने 6 आरोपियों के गिरफ्तार किया है। हमले के मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चैतन्य बघेल और दीप्ति बघेल का जिक्र किया था इसी मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया था।

बुधवार को दीप्ति बघेल से पूछताछ की गई थी जबकि गुरुवार को चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। चैतन्य बघेल से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी जिसके बाद उनके फोन को जब्त कर लिया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version