December 24, 2024

कब आएगी BJP की दूसरी लिस्ट : 7 घंटे तक चली मैराथन बैठक, सैलजा के बयान पर पूर्व CM रमन सिंह का पलटवार, कहा – किसी से नहीं हो सकती मोदी की तुलना

raman-nmb

रायपुर। भाजपा पदाधिकारियों की मैराथन बैठक 7 घंटे तक चली, जिसमें बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन किया गया. वहीं परिवर्तन यात्रा, पीएम मोदी के दौरे और चुनाव प्रचार को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्य लोग मौजूद थे. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्दी आएगी. तारीख बताना संभव नहीं है.

बैठक में अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी चर्चा की गई. आगामी विधानसभा चुनाव के चलते कई केंद्रीय मंत्री भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. नेता प्रति पक्ष नारायण चंदेल ने कहा, बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्दी आएगी. तारीख बताना संभव नहीं है. रायपुर में हुए गैंगरेप पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, प्रशासन के नाक के नीचे अपराध हो रहा है. सरकार के संरक्षण में घटनाएं घट रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, जन घोषणा पत्र में महिलाओं से जो वादा किया था, वह वादा आज भी अधूरा है. प्रदेश में सारे काम ठप पड़े हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की दूसरे लिस्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, प्राथमिक चर्चाएं करीब-करीब पूरी हो गई है. जब भी चुनाव समिति की बैठक होगी उस पर तय होगा. कांग्रेस पार्टी की मैराथन बैठक पर रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस में अंतर विवाद इतने हैं कि एक महीने तक कुछ नहीं कर सकते.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, मोदी जी की तुलना किसी से नहीं हो सकती. मजबूती के साथ बीजेपी काम कर रही है. धरातल पर ठोस काम करने का काम मोदी जी ने किया है. कांग्रेस 2004 और 14 की सरकार जैसे नहीं है. यहां रोज भ्रष्टाचार होते थे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version