अडाणी के बारे में सवाल से BJP को तकलीफ क्यों, लोकतंत्र का गला घोटं रही सरकार : सीएम भूपेश
लखनऊ। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव में मना रहा है, लेकिन यहां लोकतंत्र का गला घोंटने की कार्रवाई हो रही है। विरोधियों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब ना देते हुए उन्हें डिसक्वालीफाई करना, डराना धमकाना और दबाना देश के लिए दुर्भाग्यजनक है। आगे शायराना अंदाज में उन्होंने पूछा कि ‘तू इधर उधर की बात ना कर, बता यह कारवां क्यों रुका’ । आखिर अडाणी के बारे में सवाल से बीजेपी को तकलीफ क्यों है?
CM भूपेश ने कहा कि पिछले महीने जो घटना हुई, उससे पूरा देश उद्वेलित है। जनवरी महीने में हिडनबर्ग ने एक पेपर रिलीज किया और फिर हमारे देश के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति की संपत्ति में इतनी गिरावट आई की शेयर बाजार को कई बार बंद करना पड़ा।
पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़़गे का भाषण हुआ। जिसे विलोपित कर दिया गया। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने तीन सवाल पूछे थे। उन तीनों ही सवालों के जवाब नहीं आए। जबकि पूरा देश देख रहा था कि प्रधानमंत्री का जवाब जब आयेगा तब इसका उल्लेख जरूर होगा। लेकिन अडाणी के बारे में एक भी शब्द सत्ता पक्ष या पीएम मोदी की तरफ से नहीं आया। सत्ता पक्ष के द्वारा ही लोकसभा और राज्यसभा को चलने नहीं दिया गया। ऐसा पहली बार हुआ जब सत्ता पक्ष के द्वारा ही 1 हफ्ते तक राज्यसभा और लोकसभा चलने नहीं दिया गया हो।
सीएम ने कहा राहुल गांधी ने कर्नाटक में जो भाषण दिया था। उसके खिलाफ सूरत के कोर्ट में एक आपराधिक मानहानि का दावा दाखिल किया गया। उसके बाद खुद ही हाईकोर्ट से स्टे ले लिया गया। 7 फरवरी को भाषण हुआ और 16 फरवरी को याचिका वापस ली गई। 27 फरवरी को मामले में कोर्ट में सुनवाई होती है और 17 मार्च को निर्णय रिजर्व कर लिया जाता है। 23 मार्च को अदालत का जो फैसला होता है, उसमें राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई जाती है और 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी जाती है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अडाणी के खाते में 20 हजार करोड़ कैसे आए, इन सवालों के जवाब न बीजेपी दे रही है और ना ही पीएम मोदी। बल्कि यह कहा जा रहा है कि अडाणी पे हमला, देश पर हमला है और इस मुद्दे को लगातार दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश बीजेपी कर रही है।
मौजूदा सरकार की तुलना तानाशाह से करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि दुनिया में तानाशाह की लंबी सूची है, चाहे वो हिटलर हो, मुसोलिनी, स्टालिन,सद्दाम हुसैन से लेकर किम जोंग से सब परिचित हैं। इनके दो काम होते हैं पहला वे इस बात से डरते हैं कि लोग उन से डरना बंद कर दें और दूसरा वे अपने विरोधियों का मुंह बंद कर उन्हें चुप करा देना चाहते हैं। आज देश में इसी तरह की घटनाएं हो रही है। लोकतंत्र दबाने की कोशिश,संस्थाओं का दुरुपयोग और विरोधियों का दमन करने के लिए किसी भी स्तर तक जा रहे हैं। लेकिन हमारा देश प्रजातांत्रिक देश है और राहुल गांधी के साथ जो हुआ। उसका पूरे देश में विरोध हो रहा है।