December 25, 2024

CM केजरीवाल को क्यों किया गिरफ्तार?, सुप्रीम कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

KEJARIWAL

नईदिल्ली। CM Arvind Kejriwal News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका में ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी और उसके बाद उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती दी है। हालांकि इधर दिल्ली की कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को 24 अप्रैल या उससे पहले अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह तक के लिए टाल दी है। यानी अब सुनवाई 29 अप्रैल के बाद ही होगी।

केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्हें चुनाव प्रचार से वंचित करने के लिए गिरफ्तारी की गई थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version