October 9, 2024

‘वाह ओपी वाह’… साय मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी निभाने के साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों का कर रहे मार्गदर्शन…

रायपुर। विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में वित्त जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ऐसा काम कर रहे हैं, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, मंत्री महोदय दिन में पद की जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद रात में समय निकालकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की कक्षाएं लेते हुए मार्गदर्शन कर रहे हैं.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इंस्टाग्राम में किए अपने पोस्ट में बताया कि कल रात में समय निकालकर यात्रा के दौरान कक्षाएं ली तथा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली स्थित संकल्प कोचिंग सेंटर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेंटर द्वारा युवाओं को न्यूनतम शुल्क पर यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान की जाती है.

मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में संकल्प देश भर में अग्रणी सिविल सेवा कोचिंग संस्थानों में से एक के रूप में उभरा है. यहाँ प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से इन परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं के स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिए निष्ठापूर्वक योगदान देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version