April 14, 2025

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री यशोमती ठाकुर को तीन महीने की सजा, पुलिस से मारपीट का है मामला

yasho
FacebookTwitterWhatsappInstagram

अमरावती।  महाराष्‍ट्र की एक कोर्ट ने गुरुवार को एक पुलिसकर्मी की पिटाई के आठ साल पुराने मामले में महाराष्ट्र की मंत्री यशोमति ठाकुर को सजा सुनाई है।  कोर्ट ने पुलिसकर्मी की पिटाई के आठ साल पुराने मामले में मंत्री यशोमति ठाकुर को तीन महीने सश्रम कारावास और 15,500 रुपए जुर्माने से दंडित किया है।  

अमरावती की स्थानीय कोर्ट ने पुलिसकर्मी की पिटाई के आठ साल पुराने मामले में महाराष्ट्र की मंत्री यशोमति ठाकुर को तीन महीने सश्रम कारावास और 15,500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। 

जिला और सत्र अदालत ने इस मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री के ड्राइवर सहित तीन अन्य लोगों को भी दोषी करार देते हुए उन्हें तीन महीने सश्रम कारावास की सजा सुनाई. न्यायाधीश उर्मिला जोशी ने प्रत्येक पर 15,500-15,500 रुपए जुर्माना भी लगाया है। 

अदालत ने कहा कि कांग्रेस नेता ठाकुर और तीन अन्य को जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में एक महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। 

न्यायाधीश जोशी ने वन-वे लेन पर वाहन रोकने पर पुलिसकर्मी की पिटाई करने के संबंध में मंत्री ठाकुर, उनके ड्राइवर और दो कामगारों को दोषी करार दिया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह घटना अमरावती जिले के राजापेठ थाना क्षेत्र के चूनाभट्टी इलाके में 24 मार्च, 2012 को शाम करीब सवा चार बजे हुई। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version