December 22, 2024

29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

kedarnath

देहरादून।  देश के 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 29 अप्रैल को सुबह छह बजकर 10 मिनट पर आम लोगाें के लिए खोले जाएंगे।

रावल गद्दी परिसर में हक-हकूकधारियों, आचार्यगणों और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि  सुबह नौ बजे घोषित की गई।

आगामी 25 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा होगी और 26 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान करेगी। इसके बाद डोली 27 अप्रैल को गौरीकुंड रात्रि विश्राम और 28 अप्रैल शाम को पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। फिर 29 अप्रैल की सुबह 6:10 बजे पूजा-अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।

इसके अलावा आगामी 30 अप्रैल को भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। कपाट ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजकर 30 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट गत वर्ष 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए गए थे।

बदरीनाथ मंदिर परिसर में पिछले वर्ष विजय दशमी के दिन एक धार्मिक समारोह में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कपाट बंद होने की घोषणा की थी।

error: Content is protected !!