April 10, 2025

सावन में सोमवार के दिन करें ये 4 काम, मिलेगा भगवान शिव का खास आशीर्वाद

sawan-jyotirling-730
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। 25 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने के मनचाहा फल प्राप्त होता है. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से भक्तों को मनचाहा फल प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इन खास उपायों के बारे में-

– सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से घर के सभी क्लेशों से छुटकारा मिलता है. साथ ही सभी इच्छाएं भी पूरी होती हैं. ऐसे में सोमवार के दिन सुबह स्नान कर भगवान शिव की अराधना करनी चाहिए. 

– सोमवार के दिन भगवान शुव को चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल अर्पित करना चाहिए. इससे भगवान शिव खुश होते हैं. 

– सोमवार के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

– सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद धूप, दीप से आरती करें और प्रसाद का वितरण करें. यह उपाय करने से आपको शिव शंभू का आशीर्वाद प्राप्त होगा और मनोकामना पूरी होगी.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version