Horoscope Tomorrow 27 August 2023 : मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानें कल का राशिफल
Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 27 अगस्त 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल का दिन मेष राशि वाले नौकरी करने वाले जातक थोड़ा सा सावधान रहे, धनु राशि वाले जिस कार्य क्षेत्र में भी आपके कार्य रुके हुए थे वह कार्य कल पूरे हो जाएंगे, मेष से मीन राशि तक के लिए रविवार का दिन कैसा रहेगा, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा चिंता वाला रहेगा. कल आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं, आपको पेट से संबंधित कोई रोग परेशान कर सकता है, जरा सी भी परेशानी होने पर किसी अच्छे से डॉक्टर को दिखाएं अन्यथा, आप बहुत परेशानी में पड़ सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन ठीक रहेगा, वह अपने व्यापार के मामले में कोई यात्रा कर सकते हैं, जिससे आपका व्यापार आगे बढ़ेगा और आपको लाभ प्राप्त होगा.
आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. नौकरी में कल आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. नौकरी करने वाले जातक थोड़ा सा सावधान रहे, आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, आपके अधिकारी भी आपसे नाराज हो सकते हैं. कल आपके परिवार में किसी बात को लेकर कोई पारिवारिक विवाद हो सकता है, जिससे आपका मन अशांत रहेगा.आपका मन किसी बात को लेकर कल परेशान हो सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा, व्यवसाय में आपको नए पार्टनर मिलेंगे,जो आपके सहयोगी बनेंगे. कल आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. जिसकी व्यवस्था करने में आप सारा दिन व्यस्त रह सकते हैं. और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी. कल आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है जो, कि बहुत दिनों से कहीं फंसा हुआ था.
कल आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, यह धार्मिक यात्रा आपके लिए अति मंगल मय रहेगी, और आपके मन को बहुत शांति मिलेगी. कल आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है, इसीलिए अपने जीवनसाथी की सेहत का विशेष ध्यान रखें, और जरा सी भी परेशानी होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा. संतान के करियर को लेकर कल आप खुश हो सकते हैं. कल आपको किसी शुभ सूचना की प्राप्ति हो सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आपके मन में किसी बात को लेकर कोई भय हो सकता है.सेहत की बात करें तो, कल आपकी सेहत में गिरावट रहेगी. आपको कमजोरी महसूस होगी. कल आपका कोई जानकार आपका किसी बात को लेकर अपमान कर सकता है, इससे आपके मन को ठेस पहुंच सकती है, इसीलिए अपनी वाणी पर संयम रखें. दूसरों के सामने कुछ बातें ना करें.
व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से रहने वाला रहेगा. आपके व्यापार में आपका पार्टनर कल आपको कोई बड़ा धोखा दे सकता है, जिसके कारण आपको नुकसान हो सकता है, और व्यापार में हानी भी हो सकती हैं.
वाहन का प्रयोग संभलकर करें,नहीं तो आप कोई दुर्घटना कर सकते हैं, जिससे आपको शारीरिक चोट का सामना भी करना पड़ सकता है. कल किसी अपने के खोने से आप बहुत दुखी रहेंगे. प्रॉपर्टी से संबंधित यदि कोई कार्य आप शुरू करना चाहते हैं तो, वह संभलकर करें अन्यथा,आपको नुकसान हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन परेशानी वाला रहेगा.व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल थोड़ा सा समस्या वाला दिन रहेगा. कल आपको आपके व्यापार में किसी परिचित व्यक्ति के कारण, कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिसके कारण आप बहुत परेशान हो सकते हैं और आपको मानसिक तनाव हो सकता है, और व्यवहार में झुंझलाहट भी आ सकती है. यदि आप कहीं किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो, कल अपना फैसला टाल दे वरना, आपको कोई नुकसान हो सकता है., सेहत की बात करें तो कल आपका स्वास्थ्य थोड़ा काम खराब रहेगा.
अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें अन्यथा, आप किसी गहरी बीमारी के शिकार हो सकते हैं. थोड़ी सी भी परेशानी होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं. यदि आपके परिवार में कोई वैचारिक मतभेद चल रहा था तो वह कल दूर हो सकता है.
जिसके कारण आपके परिवार में खुशियां भी आ सकती हैं.यदि आप नौकरी के क्षेत्र में या किसी भी प्रकार से कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो,कल के लिए अपना फैसला टाल दें अन्यथा, आपको कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.जीवनसाथी का झुकाव आपकी तरफ रहेगा. संतान की ओर से और से भी आपका मन संतोष रहेगा.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपको अच्छा महसूस होगा. आपके शरीर में किसी भी प्रकार का कोई दर्द नहीं होगा.कल आपकी मुलाकात किसी पहुंचे हुए व्यक्ति से हो सकती है, जिसके मिलने से आपको अपने भविष्य के नए अवसरों में मार्गदर्शन मिलेगा. उनके मार्गदर्शन से आपका जीवन बहुत ही खुशहाल रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.
आपके व्यापार में लाभ होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कल आपको पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी. व्यापार करने वाले जातक की सहायता उनका पार्टनर हर क्षेत्र में करेगा. आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें आप अपनी अतिथियों को बुलाएंगे और उनकी आओ भगत में आपका सारा दिन बीतेगा. शाम के समय आपको थकान हो सकती है. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. आपको अपने जीवन की कठिनाइयों के समय में आपके भाइयों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए भी कल का दिन अच्छा रहने वाला है. यदि आप कोई नया वाहन या मकान खरीदना चाहते हैं तो, उसके लिए कल का दिन शुभ रहेगा. आपका मकान आपके लिए बहुत ही शुभ ही रहेगा और आपका वाहन भी आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा. कल आप अपने किसी रिश्तेदार के यहां किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. कार्यक्रम में जाकर आपके मन को थोड़ी सी संतुष्टि मिलेगी.
अपने परिवार के किसी सदस्य को खोने से आपका मन बहुत ही परेशान और उदास रहेगा. आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी और नये कार्य की योजना बना सकते हैं.आप किसी विशेष प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं, इस प्रोजेक्ट पर आपका साथ आपके सहकर्मी भी निभाएंगे. किसी से भी गलत वाणी का प्रयोग ना करें.वाणी में संयम रखें. संतान की सेहत को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा मानसिक तनाव वाला रहेगा. अपने परिवार के किसी सदस्य को खोने से आपका मन बहुत ही दुखी रहेगा. आपके परिवार में किसी बात को लेकर कोई कलह हो सकती हैं, जिसके कारण भी आप बहुत परेशान रहेंगे. कल आपके परिवार का कोई पुराना विवाद फिर से आपके सामने आ सकता है. जिसके कारण आपकी बहस आपके परिवार के सदस्यों से भी हो सकती हैं,और आप अपनी वाणी का संतुलन भी खो हो सकते हैं, इसीलिए किसी से भी बात करते समय अपने बड़े बुजुर्गों का ध्यान अवश्य रखें.
व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रह सकता है. यदि आप अपने व्यापार में कोई नया निर्णय लेना चाहते हैं तो, अभी के लिए अपना फैसला टाल दें या कोई भी निर्णय सोच विचार कर ले. आपके मतभेद आपकी जीवन साथी के साथ बढ़ सकते हैं, इसीलिए किसी भी बात पर बेकार की बहस ना करें. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. परंतु अपने परिवार के किसी बच्चे के भविष्य को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं. अपने माता-पिता की ओर से भी आप बहुत परेशान रहेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन सेहत के तरफ से थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा.कल आपको सेहत मे गिरावट महसूस हो सकती है, इसीलिए जरा सी भी परेशानी होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं या चेकअप भी करवाए. आपके परिवार में किसी मेहमान के आने के कारण कार्य की अधिकता के कारण आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन नजर आएगा. अधिक कार्य करने के कारण, आपके शरीर में थकान महसूस हो सकती है.
व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा, जिसमें आप अपने सगे संबंधियों के कारण व्यापार में हानि उठा सकते हैं, जिसके कारण आप बहुत परेशान भी हो सकते हैं. परिस्थितियों चाहे कितनी ही विकट हो आप अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें. यदि आपका जमीन जायदाद से संबंधित कोई कोई मामला न्यायालय में चल रहा है तो, कल आपको इसमें उसके फैसले में हानि उठानी पड़ सकती है, जिसके कारण आप काफी चिंतित रहेंगे.
संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट नहीं रहेगा. आप अपने बच्चों के व्यवहार के कारण भी परेशान हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कल आपका वाद विवाद बढ़ सकता है. बात को दबाने की कोशिश करें, उखाड़ने की कोशिश ना करें. बेकार की बातों पर बहस ना करें. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. जिस कार्य क्षेत्र में भी आपके कार्य रुके हुए थे वह कार्य कल पूरे हो जाएंगे, जिसके कारण आपका मन खुशी से से झूम उठेगा. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने साथी के साथ हो सकती हैं.जिनसे से मिलकर आप बहुत ही खुश होंगे,और आपके मन को बहुत ही संतुष्टि मिलेगी. कल आप अपने व्यापार में कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं,जिसमें आपको लाभ प्राप्त होगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
आपके परिवार में कल कोई शादी विवाह का संबंध बन सकता है.शादी विवाह निश्चित होने के कारण आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.इसका इंतजार आप बहुत समय से कर रहे थे,आपको आपके जीवन साथी का सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा, जिसके लिए आप हमेशा से तरसते रहे हैं.संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.कल आपकी पदोन्नति हो सकती है. आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे.आपको बोनस इत्यादि भी मिल सकता है.ईश्वर का ध्यान करें. मन को शांति मिलेगी.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. किसी बात को लेकर आप मन ही मन प्रसन्न रहेगे. कल आप अपने किसी प्रिय व्यक्ति से मिल सकते हैं, जिससे मिलकर आप के मन को बहुत ही आनंद मिलेगा. व्यापार कर रहे जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आप यदि पार्टनरशिप में कोई व्यापार करना चाहते हैं तो, कल का दिन आपके लिए शुभ रहेगा.आपको धन का लाभ होगा.आपका व्यवसाय भी बहुत आगे तक बढेगा.
आपका साझेदार आपको कोई भी धोखा नहीं देगा. परिवार में आपका मान सम्मान बरकरार रहेगा. आप कल किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं.जिसके मिलने से आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, और आपका व्यापार बहुत आगे तक उन्नति करेगा. आपके जीवन साथी के साथ जो भी मतभेद चल रहे थे, वह कल खत्म होंगे. आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जहां पर जाकर आपको और आपके परिवार के मन को बहुत शांति मिलेगी.
कल आपको धन लाभ भी हो सकता है. आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा. परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो सकती है, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी भी बात को ज्यादा ना बढ़ने दे.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा चेतावनी से भरा रहेगा. किसी भी बात को लेकर कल आपको अपना मुंह बंद रखना होगा. अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. कुछ भी बात कहने से पहले 100 बार सोचना होगा. यदि आपके परिवार में या रिश्तेदारों में किसी भी प्रकार का कोई बाद विवाद चल रहा है तो, आप उसमें बीच में ना बोले, आप अपने आप को उससे दूर रखें अन्यथा, सारे कार्यों का बोझ आपके सर पर आ सकता है.
आपके पारिवारिक जीवन की बात करें तो,कल आपकी स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.आपके परिवार में किसी बात को लेकर कोई मतभेद भी उत्पन्न हो सकता है, परंतु आप किसी भी बात को आगे न बढ़ने दे और कम बात पर ही संभालने की कोशिश करें. कल आप किसी विशेष कार्य के सिलसिले में किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं, परंतु आपका कार्य पूरा होने में थोड़ा सा टाइम लगेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा, परंतु अपने परिवार के किसी छोटे बच्चों के भविष्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बड़ा ही भावनात्मक भरा रहेगा. यदि आपने अपने परिवार के किसी सदस्य को खो दिया है तो, आपका सारा दिन उस सदस्य की बातों को याद करने में ही बीतेगा. अपने परिवार के किसी छोटे बच्चों के भविष्य को लेकर आप बहुत चिंतित हो सकते हैं. आपको आपके परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपके बच्चों का साथ आपको हमेशा प्राप्त होगा. किसी बात को लेकर आपका मन थोड़ा सा शांत रहेगा.
आपको किसी परिचित का कोई दुखद समाचार मिल सकता है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा कठिनाई भरा हो सकता है. आप अपने व्यापार में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा निर्णय न ले. आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं. आपके परिवार में किसी प्रकार का कोई क्लेश हो सकता है, जिसके कारण आपका मन बहुत दुखी रहेगा. किसी कार्य के लिए आपको बाहर की यात्रा करनी पड़ सकती है, यात्रा थोड़ी सावधानी से करें नही तो कोई दुर्घटना भी हो सकती है.
आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. वाहन आदि के चलाने में थोड़ी सी सावधानी बरते. सेहत की बात करें तो आप डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप करा सकते हैं. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. छात्रों की बात करें तो, छात्रों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. वह अपना मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. जिससे आपका अच्छा करियर बनेगा.