January 10, 2025

महाकाल धाम में फ्री में बनेगी जन्म कुंडली: 13 अक्टूबर को जुटेंगे देश-विदेश के मशहूर ज्योतिषि, यहां जानें डिटेल

freekundali

रायपुर। खारून नदी तट पर स्थित श्री महाकाल धाम अम्लेश्वर में 13 अक्टूबर को विराट ज्योतिष सम्मेलन होगा। इसमें देश-विदेश के 150 से भी अधिक मशहूर ज्योतिष शास्त्री, वास्तु शास्त्री, आचार्य महामंडलेश्वर और महंत शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में ज्योतिष शास्त्री फ्री में लोगों की कुंडली बनाएंगे और ज्योतिष परामर्श देंगे। ज्योतिष सम्मेलन 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि के 8 बजे तक चलेगा।

अमलेश्वर के श्री महाकाल धाम प्रमुख और ज्योतिष शास्त्री पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि इस एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में विदेश के कई नामी पंडित, वास्तुशास्त्री और आचार्य महामंडलेश्वर हिस्सा लेंगे। इसमें कई महंत भी आएंगे। इस दौरान लोगों की समस्याओं और ज्योतिषीय पहलुओं का समाधान मुफ्त में किया जाएगा। “वेदस्य निर्मलं चक्षुर्ज्योतिश्शास्त्रमनुत्तमम्, यथा शिखा मयूराणां नागानां मणयो यथा। अर्थात जिस प्रकार मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे ऊपर है, उसी प्रकार सभी वेदांगशास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे ऊपर है। हमेशा से गणित और ज्योतिष समानार्थी शब्द थे, लेकिन कालांतर में कुछ लोगों ने ज्योतिष को अंधविश्वास से जोड़ दिया। ज्योतिष को गणित का अंग माना गया है। ग्रह गोचर और उससे जुड़ी गणना के आधार पर ज्योतिष लोगों के भाग्य की भविष्यवाणी करते हैं।

उन्होंने बताया कि देशभर के विख्यात ज्योतिषी, वास्तु शास्त्री, आचार्य, महामंडलेश्वर और महंतों ने इस विराट ज्योतिष सम्मेलन में शामिल होने के लिए स्वीकृति दी है। रायपुर में होने वाला विराट ज्योतिष सम्मेलन देश में ज्योतिष शास्त्र के अध्ययन को लेकर मील का पत्थर साबित होगा। सम्मेलन वाले दिन सबसे पहले सुबह में पुण्य मुहूर्त में श्री महाकाल धाम मंदिर के गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक होगा। इसके बाद मुख्य मंच पर देशभर से पधारे विख्यात ज्योतिषी, वास्तु शास्त्री, आचार्य, महामंडलेश्वर, पुरोहित, संत, अंकशास्त्र, हस्त सामुद्रिक, टैरो, फेंगशुई के विशेषज्ञ अपना शोधपत्र पढ़ेंगे। फिर व्याख्यान होगा।

फ्री में बंटेंगी जन्मपत्री
विराट ज्योतिष सम्मेलनमें राज्य के साथ ही देश के अन्य जगहों से पधारे ख्यातिप्राप्त ज्योतिषियों निःशुल्क जन्मपत्री बनाने के साथ ही ज्योतिष परामर्श भी देंगे। इस एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में विद्वान, ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्यों महामंडलेश्वरों महंतों की उपस्थिति में यहां आने वाले लोगों की निजी समस्या और सवालों का समाधान किया जाएगा। साथ ही ज्योतिष और कर्मकांड को लेकर उनके हर प्रश्न का समाधान किया जाएगा। एक ही मंच पर ज्योतिष के माध्यम से लोगों की निजी समस्याओं के निराकरण का प्रयास देश के प्रख्यात ज्योतिषविद की ओर से किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में दूसरा ज्योतिषी सम्मेलन
इस सम्मेलन की संयोजिका कल्पना झा और ज्योतिष सम्मेलन ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का दूसरा ज्योतिष सम्मेलन है। उन्होंने कहा कि इसमें एक ही मंच पर ज्योतिष के माध्यम से लोगों की निजी समस्याओं के निराकरण का प्रयास ज्योतिषविद की ओर से किया जाएगा। सभी लोग मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री महाकाल का पूजन अभिषेक कर सकेंगे। विराट ज्योतिष सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक ज्योतिष शास्त्री और वास्तु वास्तु शास्त्री 9893363928 नंबर पर फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

आस्था का केंद्र महाकाल धाम
धाम में भगवान स्वयंभू शिवलिंग के दिव्य दर्शन करने के साथ भक्त श्रीगणेश भगवान, मां दुर्गा प्रतिमा का दर्शन करते हैं। साथ ही शनिदेव की पूजा भी होती है। श्री महाकालधाम में पिछले 20 वर्षों से पलाश विधि से नारायण नागबली, कालसर्प की पूजा, विवाह में आने वाली बाधाओं के निवारण के लिए कुंवारे युवाओं ने अर्क विवाह और कन्याओं ने कुंभ विवाह और विशेष अनुष्ठान भी कराये जाते हैं।

error: Content is protected !!