December 23, 2024

मौत से चंद घंटे पहले पवन सिंह के साथ रिलीज हुआ Akanksha Dubey का ये नया गाना, यूट्यूब पर छाया

Untitled

बनारस। काफी कम समय में भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक तगड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सुसाइड कर लिया. भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के बीच उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. वो म्यूजिक वीडियोज में नजर आएं या फिल्मों में, लोग उन्हें देखना खूब पसंद करते थे.

उनके निधन की जानकारी रविवार को सामने आई. वहीं इस दुखद खबर के सामने आने से कुछ घंटे पहले यूट्यूब पर उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वो पवन सिंह के साथ नजर आई हैं. रिलीज होते ही उनका ये गाना यूट्यूब पर छा चुका है. कुछ ही घंटों में इस गाने पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.

जिस गाने की बात हम कर रहे हैं, उस गाने का टाइटल है ये आरा कभी नहीं हारा (Ye Aara Kabhi Nhi Haara), जिसमें वो पवन सिंह के जबरदस्त डांस करती दिखी हैं. गाने में उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है. पवन सिंह जींस और टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने शर्ट की लेयरिंग की है. वहीं आकंक्षा दुबे लहंगे में नजर आ रही हैं. इस गाने में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. वहीं लोग भी इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

इस गाने के बोल जाहिद अख्तर और इनामउद्दीन ने मिलकर लिखे हैं और इसे गाया है शिल्पी राज और पवन सिंह ने. इसे रविवार सुबह यूट्यूब चैनल म्यूजिक टोन पर रिलीज किया गया है और रिलीज होने के 6 घंटे के अंदर ही इस वीडियो पर 5 लाख से ज्याद व्यूज आ चुके हैं.

बहरहाल, अगर बात आकांक्षा दुबे के करियर की करें तो उन्होंन साल 2019 में आई खेसारी लाल यादव की फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला से भोजपुरी डेब्यू किया था, जिसके बाद वो ढेरो फिल्म में नजर आईं. वहीं कम समय में वो भोजपुरी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं.

error: Content is protected !!