प्रयागराज। 15 अप्रैल की रात मेडिकल टेस्ट कराने के लिए जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को ले जाया जा रहा था। इस दौरान दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि अतीक अहमद पर हुए हमले से पहले जब अतीक पुलिस की गाड़ी से उतरता है। इससे पहले उसका भाई अशरफ पुलिस की जीप से उतरता है और अतीक को सहारा देकर उतारने लगता है। तभी जीप से बाहर निकल रहा अतीक किसी को देखता है और फिर सिर हिलाकर इशारा करता है।

मरने से पहले अतीक ने किसे किया इशारा

पुलिस जीप से उतरने के कुछ ही सेकेंड के भीतर रिपोर्टर जब अतीक और अशरफ से सवाल जवाब कर रहे होते हैं। इसी दौरान अशरफ जब गुड्डू मुस्लिम से जुड़े एक सवाल का जवाब दे ही रहा होता है कि अतीक को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी जाती है। अतीक के बाद अशरफ को गोली मारी जाती है। दोनों की मौके पर ही मौत हो जाती है। गोली चलने के बाद पत्रकारों के रूप में आए तीन लोगों ने तुरंत सरेंडर कर दिया और उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया अब सवाल यह उठता है कि आखिर अतीक अहमद जब जीप से उतर रहा था तो वह किसे इशारा कर रहा था।

https://twitter.com/ANI/status/1647293175780761601?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647293175780761601%7Ctwgr%5Ebb389513aa6ace714005639f3eb74ee194092f13%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Findia%2Fnational%2Fatique-ahmed-ashraf-ahmed-shot-dead-in-prayagraj-atiq-ahmed-video-viral-befre-death-2023-04-16-952950

अतीक अशरफ की मौत

गौरतलब है कि अतीक बेटे असद को झांसी में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं खबर यह भी आ रही थी कि गुड्डू मुस्लिम को भी एनकाउंटर में मार दिया गया है लेकिन पुलिस ने इस खबर का खंडन किया और बताया कि गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का पूरा परिवार आरोपी था। इसी मामले की पूछताछ के लिए अतीक को पुलिस कस्टडी में भेजा गया था।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...