December 23, 2024

Best Video : दिव्यांग बच्ची को लगे पैर, ट्रेडमिल पर यूं भागी मानो पर लग गए हों…बेहद इमोशनल दृश्य….

bachchi

नई दिल्ली। यूं तो हर रोज कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर होते हैं, वायरल भी होते हैं पर इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो किसी के भी दिल को छू जाएं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख शायद आपकी आंखों से आंसू छलक पड़ें.

ये वीडियो एक बच्ची का है. दिव्यांग बच्ची. जिसकी हथेलियां नहीं हैं. पैर भी नहीं.

वीडियो में दिखता है कि बच्ची को प्रोस्थेटिक लेग (prosthetic legs) लगे हैं. इन पैरों के संग ये लड़की ट्रेडमिल पर चढ़ती है. भागना शुरू करती है और धीरे-धीरे उसकी रफ्तार और तेज होती जाती है. मानो बच्ची को पैर नहीं पर मिल गए हों और अब वो उड़ने की ख्वाहिश पूरी कर रही हो

बेहद इमोशनल ये वीडियो सोशल मीडिया पर Dr. Ajayita ने शेयर किया है. शेयर करते हुए लिखा,
Human spirit is unbeatable. She is loving her new legs…you go, girl!!!

https://twitter.com/DoctorAjayita/status/1363766350330531840

इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इसे 20.4K views मिल चुके हैं.

error: Content is protected !!