December 27, 2024

बीजेपी विधायक ज्ञान सिंह ने कुत्ते को राम-राम बोलने की दी ट्रेनिंग, Video वायरल

BJP-MLA

लखनऊ। यूपी के सेउता से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञान सिंह (BJP MLA Gyan Singh) का वीडियो वायरल हुआ है. अब तक बीजेपी लोगों को जोर जबरदस्ती करके राम-रमा बुलवाती थी. वहीं अब बीजेपी विधायक ज्ञान सिंह अपने पालतू कुत्ते को राम-राम बोलने की ट्रेनिंग देते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सूना और भी जा रहा है कि विधायक ज्ञान सिंह कुत्ते को राम-राम बोलने को कह रहे हैं.

https://twitter.com/UPTakOfficial/status/1620746093524037632?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1620746093524037632%7Ctwgr%5E74e9813d52f69ce057ec821d8d890b6361957af5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocially%2Fsocial-viral%2Fbjp-mla-gyan-singh-give-training-his-dog-to-ram-ram-video-viral-1683263.html

error: Content is protected !!