CG VIDEO – डोंगरगढ़ पहाड़ी पर माता के दरबार में बादल पहुंचे हाजिरी लगाने, नवरात्र में यहां लगता है मेला
राजनाँदगाँव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित शक्तिरूपा मां बमलेश्वरी देवी का विख्यात मंदिर आस्था का केंद्र है। चारों ओर हरे भरे वनों पहाड़ियों छोटे बड़े तालाबों एवं पश्चिम में पनियाजोब जलाशय उत्तर में धारा जलाशय और दक्षिण में मड़ियाँ जलाशय से घिरा प्रकृति का दिया हुआ वरदान सा लगता है। आज सुबह फिर एक बार पहाड़ी पर स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर का मनमोहक दृश्य देखने को मिला।
पहाड़ों पर विराजी मां बमलेश्वरी के धाम में बारिश के बाद मौसम साफ होते ही ऐसा नजारा देखने को मिला मानो माता के दरबार में बादल हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. डोंगरगढ़ की पहाड़ी को बादलों ने चारों ओर से घेर लिया था. सुबह का यह मनमोहक नजारा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।
नवरात्र में विशाल मेले का आयोजन
मां बमलेश्वरी के मंदिर में प्रति वर्ष नवरात्र के समय दो बार विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में दर्शनार्थी माता के दर्शन करने पहुंचते हैं. यहां पहाड़ी पर स्थित मंदिर पर जाने के लिए सीढ़ियों के अलावा रोपवे की सुविधा भी है. डोंगरगढ़ रायपुर से 100 km नागपुर से 190 कि.मी. की दूरी पर स्थित है. मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग के अंतर्गत आता है।