April 14, 2025

CG : नक्सलियों के गढ़ में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, जवानों के साथ बाइक पर घूमते आए नजर

SUKMA VIJAY11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सुकमा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खोले गए कैंप रायगुडेम में पहुंचे. ये कैंप 22 नवंबर 2024 को खोला गया था. जहां सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन तैनात हैं. इस दौरान विजय शर्मा का अलग अंदाज देखने को मिला. जहां वो जवानों के साथ बाइक पर घूमते नजर आए.

अधिकारियों से लेंगे नक्सलियों की ब्रीफिंग
गृहमंत्री ने यहां पहुंचकर पहले जवानों से मुलाकात की. फिर O ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे. जिसमें तमाम अधिकारी नक्सल मोर्चे को लेकर ब्रीफिंग देंगे. लगातार सुकमा जिले के अंदरुनी इलाकों में तैनात सीआरपीएफ कैंप के जवानों से प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा मुलाकात कर रहे हैं और वहां के स्थानीय ग्रामीण लोगों से भी मुलाकात कर उनको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास भी किया जा रहा हैं.

विजय शर्मा ने नक्सलियों को दी चेतावनी
कल विजय शर्मा ने नक्सलियों के शांति वार्ता वाले लेटर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पत्र की ऑथेंसिटी चेक करने की जरूरत है. पहले भी पत्र आया था. अभी युद्ध विराम करने कहा गया है, ये नहीं हो सकता है. सरकार एक गोली नहीं चलाना चाहती है. अगर वाकई में चर्चा और बातचीत चाहते है, तो सरकार 100 बार तैयार है. नक्सली अपनी समिति बना लें. अगर नक्सली बातचीत करना चाहते हैं तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व्हाट्सएप के जरिए सरकार से अपनी बात रखें.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version