December 27, 2024

CG : गार्डन में गुटरगूं कर रहे थे प्रेमी जोड़े, तभी पहुँच गए MLA रिकेश, उसके बाद आगे क्या हुआ, देखें VIDEO…

bhilai1

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एक बार फिर चर्चा में हैं. अब उनका नेहरू नगर गार्डन में भरी दोपहरी दबिश देना और प्रेमी जोड़ों से बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. विधायक रिकेश सेन को यह शिकायत मिली थी कि नेहरू नगर का गार्डन प्रेमी जोड़ों का अड्‌डा बन चुका है. यहां प्रेमी जोड़े अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं. यह बात विधायक को नागवार गुजरी और रविवार दोपहर वह स्वयं छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए. वहां आधा दर्जन प्रेमी जोड़े भरी दोपहरी में मौजूद थे. विधायक का काफिला देख प्रेमी जोड़े थोड़ा सकपकाए जरूर पर भागे नहीं.

बता दें कि विधायक बनते ही रिकेश सेन लगातार एक्शन मोड पर हैं. उनकी रात को पुलिस संग पेट्रोलिंग, अवैध चखना सेंटर पर तालाबंदी, खुले में मांस विक्रय पर रोक, नीति नियमों की अनदेखी करने वाले रेस्टारेंट और मयखानों पर लगाम सहित स्मोकिंग जोन आदि पर छापा लगातार चर्चा में रहा है.

अब वो अचानक नेहरू नगर गार्डन पहुंचे. विधायक जब प्रेमी जोड़ों को समझाइश देते उन्हें पढ़ाई लिखाई और कैरियर बनाने की बात कहने लगे तो एक प्रेमी का दर्द छलक उठा. उसने यहां तक कह दिया कि हम आखिर जाएं कहां? विधायकजी आपने ओयो बंद करवा दिया, हर मेल मुलाकात की जगह आपको लेकर दहशत है, अब हम वैशाली नगर छोड़ कर भिलाई के मैत्री गार्डन जाएंगे. एक लड़की ने विधायक से बहस करते हुए यह तक कह दिया कि प्रेम प्यार और छिप-छिप कर मिलना तो बरसों से होता आ रहा है. घर में पैरेंट्स हैं और बाहर आप?

https://www.youtube.com/watch?v=CIQLbgmAJoE

बता दें कि विधायक रिकेश सेन को उद्यान के आसपास रहने वालों ने शिकायत की थी कि यहां पर अश्लील हरकतें होती हैं, जिससे गार्डन में वाक करने गईं महिलाएं असहज महसूस करती हैं. प्रेमी जोड़ों की लगातार बैठक से आसपास का वातावरण खराब हो रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version