December 12, 2024

CG VIDEO : रेलवे स्टेशन में युवक से बर्बरता; बिस्किट चोरी कर रहे चोर को वेंडरों ने पैर में गमछा बांधकर घसीटा

RLW

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर मानवता शर्मसार होती हुई नजर आई है। यहां पर चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई और उसे घसीटते हुए लेकर गए। युवक के पैर में रस्सी बांधकर घसीटा गया है।

दरअसल, युवक पर एक बिस्किट पैकेट चोरी करने का आरोप लगा था। जिसे उसने भूख की वजह से दुकान से चोरी कर लिया था। बस इतनी सी बात में वहां मौजूद लोग गुस्से में आए और उसे रेलवे स्टेशन से घसीटते हुए बाहर की तरफ लेकर चले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। आप भी देखें किस तरह से छोटी सी चोरी करने पर युवक को बेरहमी से मारा गया है। जीआरपी के सूत्रों के मुबातिक ऐसा करने वाले 4 वेंडरों से जीआरपी थाने में पूछताछ जारी है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version