December 17, 2024

CG VIDEO : सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगति को लेकर निकाली आक्रोश रैली, पुलिस और शिक्षकों के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की …

RPR-T

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वेतन विसंगति को लेकर आज सहायक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. आक्रोश रैली तूता धरना स्थल से निकली थी, जिसे पुलिस ने रेलवे ब्रिज के पास रोक दिया.

सहायक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया, वेतन विसंगति को दूर करने के लिए लगभग 2 साल पहले कमेटी गठित की गई थी. 90 दिन के भीतर कमेटी को रिपोर्ट देना था. आज 2 साल हो गया रिपोर्ट नहीं आई है.

उन्होंने बताया, प्रत्येक सहायक शिक्षकों को लगभग प्रतिमाह 12 से 15000 का नुकसान हो रहा है. हमारे समक्ष अन्य विभाग के कर्मचारियों को हमसे ज्यादा वेतन मिल रहा है. चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे रहेंगे.

पेंशन को लेकर कहा मनीष मिश्रा ने कहा, आजीवन शिक्षा को लेकर काम करने वाले शिक्षकों को रिटायर होने के बाद पेंशन भी नहीं मिलता. दूसरा काम किया नहीं जा सकता.

देखें वीडियो –

error: Content is protected !!