December 26, 2024

CG VIDEO – नवा रायपुर की सड़कों पर इस दिन होता है बाइकर्स का कब्ज़ा, बेखौफ होकर सड़कों पर करते हैं खतरनाक स्टंट…गंभीर हादसे को दे रहे आमंत्रण

BIKERS

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के नवा रायपुर में रविवार को बाइकर्स डेरा डाले रहते हैं। इनका आतंक सर चढ़कर बोलता है, खाली सड़कें देख हर रविवार को नवा रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स स्टंट करते नजर आते हैं। इन्हे न तो कोई पुलिस का खौफ है और न ही अपनी सुरक्षा की फिक्र है। नवा रायपुर के राखी थाना इलाके में आज भी ऐसे ही बाइकर्स स्टंट करते नजर आए हैं। जो बीच सड़क पर अपने साथ साथ अन्य लोगों की जान से भी खेलते नज़र आये ।

नवा रायपुर के आसपास गाँवों के रहवासी बताते हैं कि ये बाइकर्स प्रायः हर रविवार को बिना सेफ्टी उपकरणों के बेखौफ होकर खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं। न सिर्फ राजधानी रायपुर के बल्कि आस पड़ोस के दुर्ग, भिलाई और महासमुंद समेत पड़ोसी जिलों से आकर बाइकर्स यहाँ स्टंट करते हैं। इन्हे अपनी जान की फिक्र भले न हो लेकिन जो लोग छुट्टी के दिन फैमली के साथ घूमने जाते हैं ऐसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भला हो अब तक किसी तरह की अनहोनी सामने नहीं आई हैं। समय रहते इन बाइकर्स को नियमानुसार सेफ्टी फीचर्स के साथ निर्धारित जगहों पर स्टंट करने की हिदायटी दी जाए या फिर बेख़ौफ़ होकर सड़कों पर आम लोगों के जान से खिलवाड़ करने वाले इन बाइकर्स की हरकतों पर अंकुश लगाया जाए।

error: Content is protected !!