CG VIDEO – नाग-नागिन का प्रणय नृत्य : गर्मी में बारिश की फुहार आते ही मस्ती में नाचने लगा साँपों का जोड़ा
कोरबा। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के दिनों में भी परिवर्तित मौसम के बीच बीच में बारिश की फुहारों ने नागलोक में खुशियां ला दी हैं। सूबे के कोरबा जिले से नाग-नागिन के एक जोड़े का वीडियो सामने आया है। जिले के कटघोरा के कसनिया गांव में नाग-नागिन का जोड़ा नृत्य करते देखा गया। दोनों एक-दूसरे से लिपटे नजर आए। दोनों सांपों की लंबाई लगभग 7 से 8 फीट है। नाग-नागिन का ये प्रणय नृत्य ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया और करीब 30 मिनट तक लोग अपने मोबाइल में नाग-नागिन के खूबसूरत नजारे को कैद करते नजर आए। बता दें कि मान्याताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि जब नाग-नागिन का जोड़ा दिखता है तो अच्छी बारिश होती है। ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि इस वर्ष बारिश अच्छी होगी।
देखें वीडियो-