January 9, 2025

CG- VIDEO : 90 स्कूल के लिए सिर्फ 1 टीचर, सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता और अधिकारी लगा रहे ठुमके

Untitled-1-4

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए जिले मोहला -मानपुर-अंबागढ़ चौकी में एक तरफ कई स्कूलों की हालत जर्जर है, तो वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी जमकर डांस कर रहे हैं. मोहला ब्लॉक के रंगकठेरा में शाला प्रवेशोत्सव के दौरान कई अफसर गानों पर थिरकते नजर आए. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ABEO के साथ ही शिक्षक भी ठुमके लगाते नजर आए. शाला प्रवेश उत्सव आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक और संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी मौजूद थे. जिनके जाने के बाद छत्तीसगढ़ी गीतों पर विभाग के अफसरों ने खूब डांस किया।

वहीं दूसरी तरफ सच्चाई यह है कि नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में स्कूलों की हालत खराब है. मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा है. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में तो शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पा रही है. गांवों में हालात ये है कि मरम्मत के लिए स्कूलों की छत उखाड़ दी गई है तो कहीं परिसर में मटेरियल पड़े हैं. मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.

एक शिक्षक के भरोसे 90 स्कूल
जिले के मानपुर ब्लॉक में 237 में 90 स्कूल ऐसे हैं जो एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. यानी प्राइमरी के बच्चों को सिर्फ एक टीचर पढ़ा रहा है. हालत ये है कि ज्यादातर शिक्षकों ने अपना तबादला दूसरे ब्लॉक में करवा लिया है. डोंगरगांव, डोंगरगढ़ और चौकी जैसे मैदानी इलाकों में शिक्षक जाना पसंद कर रहे हैं. वहीं मुख्यालय में 800 बच्चों के लिए मात्र 6 शिक्षक हैं.

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में कुल 77 जर्जर भवन हैं. इतना ही नहीं इनमें से 14 तो अति जर्जर की हालत में हैं. मानपुर क्षेत्र के 46 स्कूलों की मरम्मत का जिम्मा RES विभाग को दिया गया है. वहीं 189 स्कूलों की मरम्मत का काम मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत होना है. जिले में 362 कार्य स्वीकृत हुए, जिनमें 150 के काम चालू हुए हैं. गंभीर बात तो यह है कि महज 7 स्कूलों की मरम्मत का काम पूरा हो पाया है. बाकी की हालत जस की तस है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!