January 6, 2025

CG -VIDEO : पीसीसी चीफ दीपक बैज पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, आज संभालेंगे पदभार

dipak_baij_welcome_in_raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद बस्तर सांसद दीपक बैज आज शनिवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर दीपक बैज का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्‍वागत किया। थोड़ी देर में बैज राजीव भवन में अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। इससे पहले बैज ने शुक्रवार को कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर बैज ने चर्चा की।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री एवं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

error: Content is protected !!