CG VIDEO – ‘पटवारी और तहसीलदार का मुंह बड़ा हो गया….,उसे सिलने की जरूरत’, मंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार…
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम मंत्री बनने के बाद गुरुवार को पहली बार अपने गृह जिला बलरामपुर पहुंचे। यहां ग्राम पंचायत बरियों में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद मंच से ही रामविचार नेताम ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अब उन्हें सुधर जाने की जरूरत है। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पटवारी और तहसीलदार का मुंह बड़ा हो गया है, उसे सिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए बने हैं और उनकी सेवा करना हमारा धर्म है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार में उन्हे फिर मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है। बीते दिनों शुक्रवार को राजभवन में रामविचार नेताम ने मंत्री पर की शपथ ली थी। रामविचार नेताम वर्तमान में सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज सीट से विधायक चुने गए है। हालांकि अब तक मंत्रियों के विभाग तय नहीं किए गए है। संभावना है कि उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। रामविचार नेताम को राजनीति का खासा अनुभव रहा है। वे 2018 के पहले बीजेपी के शासनकाल में कई महत्वपूर्ण विभागों की मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
इसके पहले भी रामानुजगंज से भाजपा प्रत्याशी रहे रामविचार नेताम ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा। बहुत लोग अंदर है, बहुत लोग अंदर जाने की तैयारी में हैं। जो बचे हैं उन सबको भी भेजा जाएगा। कोई बचने वाला नहीं है। नेताम ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि आने वाला हर वर्ष भ्रष्टाचार मुक्त वर्ष होगा। वहीं उल्टा कैसे लटकाने के सवाल पर नेताम ने कहा कि पुलिस से ट्रेंनिग लेना पड़ेगा और पुलिस से पूछना पड़ेगा की कैसे लटकाते हैं ?
सरगुजा संभाग में भाजपा का आरोप पत्र जारी करते हुए कहा था कि जिस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार का नंगा नाच कर दिया है। कलेक्टरों को पैसा वसूलने का मशीन बना दिया है। भ्रष्टाचार करने का मशीन बना दिया है। फर्जी तरीके से जमीन हथियाने के लिए कलेक्टर व एसडीएम को दलाल बनाकर रख दिया है। सभी दलाली करने में लगे हुए हैं। ऐसे चेहरों को भारतीय जनता पार्टी पहचान रही है। समय आने पर सबका हिसाब लिया जाएगा छोड़ा नहीं जाएगा।