December 22, 2024

CG VIDEO : लैंडस्लाइड से ट्रेनों का दूसरे दिन भी संचालन प्रभावित, रेलवे की टीम मलबा हटाने में जुटी

BeFunky-design-39-1

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर से विशाखापट्टनम के बीच के रेल मार्ग पर भूस्खलन (Landslide) होने की वजह से दूसरे दिन भी आवागमन बाधित रहा. दरअसल, ओडिशा में लगातार बारिश के चलते रविवार सुबह मनाबार और जड़ती स्टेशन के बीच पहाड़ से बड़ी मात्रा में मिट्टी और पत्थर गिरने की वजह से रेल पटरी पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. घटना की वजह से इस रूट पर चलने वाली 8 यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया. जिसमें चार ट्रेन बस्तर से जुड़ी हुई हैं.

समलेश्वरी एक्सप्रेस, राउरकेला जगदलपुर एक्सप्रेस, हीराखड एक्सप्रेस, नाइट एक्सप्रेस किरंदुल विशाखापट्टनम पैसेंजर भी दूसरे दिन बस्तर के लिए रद्द कर दी गई है. इस बीच यह ट्रेने कोरापुट स्टेशन से अपने गंतव्य तक चलाई जाएगी. इसके साथ ही मालगाड़ियों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है. बीते 24 घंटे के अंदर ही रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. फिलहाल मौके पर रेलवे टीम लगातार मलबा हटाने के साथ मरम्मत का काम कर रही है. माना जा रहा है कि देर शाम तक आवागमन पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी. विशाखापट्टनम रेल मंडल ने इस बाबत ट्रेनों के रद्द होने की सूचना जारी की है.

error: Content is protected !!