December 23, 2024

CG VIDEO – राजधानी के पेट्रोल पंप से निकला पानी, petrol लेने पहुंचे ग्राहकों ने जमकर किया हंगामा

BHANPURI

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी निकलने का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप से पानी निकलता देख ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला भनपुरी चौक स्थित एचपी बालाजी पेट्रोल पंप (HP Balaji Petrol Pump) का है।

जानकरी के अनुसार, रायपुर के भनपुरी चौक स्थित एचपी बालाजी पेट्रोल पंप में जब ग्राहक पेट्रोल भराने आए तो पेट्रोल की जगह पानी निकलता दिखाई दिया. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पेट्रोल पंप का विरोध किया। लोगों का आरोप है कि पेट्रोल भराने आ रहे हैं लेकिन पेट्रोल की जगह पानी निकलता दिखाई दे रहा है. लगभग 15 से 20 गाड़ियों में पेट्रोल भरवा चुके लेकिन पेट्रोल की जगह पानी निकलता दिखाई दे रहा है।

वहीं इस पूरे मामले में एचपी बालाजी पेट्रोल पंप के संचालक विमल तलमले ने कहा कि पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा है यह गलत है. आज हमारे पास शाम को पेट्रोल आया है उसमें 10% एथेनॉल मिक्स आया है. जिसका इनवॉइस भी मेरे पास है. कंपनी मुझको 10% एथेनॉल मिला कर दे रही है और सेंट्रल गवर्नमेंट का नियम है. नोटिफिकेशन है कि 10% एथेनॉल मिक्स पेट्रोल में नमी के कारण जो पेट्रोल है वह पानी में परिवर्तित हो सकता है. वह पानी नहीं है वह 10% एथेनॉल है।

error: Content is protected !!