January 10, 2025

CG : CMHO के हेड क्लर्क की कार किसने फूंकी, किसमें आये, क्या डालकर कार में लगाई आग? देखें पूरा VIDEO

BHILAI

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलान्तर्गत भिलाई नगर में सीएमएचओ आफिस में पदस्थ मुख्य लिपिक की कार को अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। बाइक सवार दो बदमाश हेलमेट लगाकर पहुंचे और उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर कार को आग लगा दी। पहचान छिपाने के लिए आरोपितों ने बाइक के पीछे की नंबर प्लेट पर कपड़ा भी बांध रखा था। वहीं आग लगाने के बाद आरोपित मौके से भाग गए। इस वारदात के बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब तक आग को बुझाया गया तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ आगजनी की धारा के तहत एफआइआर दर्ज की है। ये पूरा मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के मधुबन नगर बोरसी का है।

पुलिस ने बताया कि मधुबन नगर बोरसी सड़क चार निवासी नीला राम मानकर जिला अस्पताल के सीएमएचओ आफिस में मुख्य लिपिक है। शिकायतकर्ता रोजाना अपनी कार क्रमांक सीजी-07 एएच 4495 से आफिस आना जाना करता था। शिकायतकर्ता ने गुरुवार को काम से लौटने के बाद अपनी कार को अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ा किया था। देर रात करीब 2:50 बजे शिकायतकर्ता के पड़ोसी ने उसके कार में आग लगने की जानकारी दी।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया और खुद पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। शिकायतकर्ता ने अपने पड़ोसी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो देर रात करीब 2:27 बजे बाइक सवार दो आरोपित हेलमेट लगाए हुए नजर आए। आरोपितों ने पेट्रोल छिड़ककर कार को आग लगाई थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version