April 8, 2025

CG : 700 पुलिस वालों का जुंबा डांस; फिट रहने और तनाव दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरके जवान

67347347
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। रायपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से मनमोहक वीडियो सामने आया है। वीडियो में छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान फिट रहने और तनाव दूर करने के लिए जुम्बा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये सभी जवान छत्तीसगढ़ी सांग ‘हमर पारा, तुंहर पारा’ की संगीत पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस जवान निरीक्षक, एसआई, एएसआई, हेट कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल समेत 700 जवानों ने एक साथ एरोबिक्स और जुंबा डांस किया। ये सभी जवान प्रदेशभर से ट्रेनिंग के लिए रायपुर पहुंचे हैं। आप भी देखिए जवानों के जुंबा डांस का यह आकर्षक वीडियो…

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग के दौरान, उनकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है। ट्रेनिंग के बाद जवानों के लिए फिटनेस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे वे अपने काम के दौरान होने वाले तनाव को कम कर सकें। जुंबा डांस भी इसी का एक हिस्सा है जो पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देता है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version