December 27, 2024

चिंपांजी ने गार्डन में उड़ाया ऐसा ड्रोन कि VIDEO देख आप भी हो जायेंगे हैरान

hqdefault

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है।  ऐसा ही एक वीडियो हम आपके सामने लाए हैं जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंख पर ही विश्वास नहीं होगा।  इस वीडियो में चिम्पाजी गार्डन में ड्रोन उड़ाता दिखाई दे रहा है और मजेदार बात ये है कि उसका साथी उसका पूरा साथ दे रहा है।  आइए जानते हैं इस मजेदार वीडियो के बारे में विस्तार से…

इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है।  सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, वर्तमान उपयोगिता और ऐतिहासिक मूल अलग-अलग विषय है।  इस वीडियो में एक चिंपांजी एक गार्डन में है और बहुत ही खूबसूरती के साथ ड्रोन को उड़ा रहा है। 


वीडियो देखने से ही पता चल रहा है कि चिंपांजी को पता है कि ड्रोन को उड़ाने में रिमोट के किस बटन का इस्तेमाल करना है।  ड्रोन कैसे ऊपर की ओर जाएगा और कैसे नीचे आएगा. पूरे वीडियो में एक बार भी ड्रोन गिरता नहीं है। इस वीडियो की एक और खास ये है कि जो चिंपांजी ड्रोन उड़ा रहा है उसका साथी उसी के पास बैठकर ड्रोन के केस को संभाले हुए हैं।  ऐसा लग रहा है जैसे दोनों चिंपांजी गार्डन में ड्रोन उड़ाने के लिए ही आए हुए हैं। 


इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि ये तो बिल्कुल इंसानों की तरह ड्रोन उड़ा रहे हैं।  एक अन्य यूजर लिखा है क्या चिंपांजी वास्तव में इसे नियंत्रित कर रहा है? या फिर इसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है. 

error: Content is protected !!