CM का एलान – 1अप्रैल से बंद हो जाएंगे सभी शराब के अहाते….देखें वीडियो
भोपाल। इस राज्य में सभी शराब अहातों को बंद कर दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से नई शराब नीति के तहत सभी शराब अहातों को बंद कर दिया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अहाते बंद होने के बाद कोई सड़क पर भी शराब नहीं पी सकेगा. नई शराब नीति के तहत राजधानी सहित पूरे प्रदेश के 31 शॉप बार और 2580 अहाते 1 अप्रैल से बंद कर दिए जाएगा।
मध्यप्रदेश में 1 अप्रेल से सभी शराब के अहाते बंद कर दिए जाएंगे। अहाते बंद होने के बाद कोई सड़क पर भी शराब नहीं पी सकेगा: CM pic.twitter.com/k1RwzvS6E5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 18, 2023