नवरात्रि पर रिलीज हुआ प्रधानमंत्री मोदी का लिखा ‘गरबो’ सॉन्ग, ध्वनि भानुशाली ने दी है अपनी आवाज
नईदिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गरबा सॉन्ग लिखा था, जो अब ध्वनि भानुशाली ने गाया है और तनिष्क बागची ने कम्पोज किया है। इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने सिंगर्स समेत अन्य का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही बताया है कि उन्होंने एक और सॉन्ग लिखा है, जिसे वो नवरात्रि के दौरान शेयर करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा गया गरबा सॉन्ग का म्यूजिक वीडियो शनिवार, 14 अक्टूबर को नवरात्रि के ठीक एक दिन पहले रिलीज किया गया। कई साल पहले पीएम मोदी ने इसे लिखा था और अब इसे ध्वनि भानुशाली ने गाया है। 190 सेकंड के इस म्यूजिक को प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
‘गार्बो’ नाम के इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया है और इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। इसे एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया था। कंपनी ने गाने को यूट्यूब पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए पोएटिक नोट्स से इंस्पायर्ड है। ‘गार्बो’ नवरात्रि के दौरान गुजरात की सभ्यता और संस्कृति को दिखाता है।
पीएम मोदी ने लिखा है एक और गरबा
ये सॉन्ग आते ही वायरल हो गया। रिलीज होने के केवल छह घंटों के अंदर यूट्यूब पर इसे 10 लाख से अधिक बार देखा गया है। इसके अलावा, प्रधान मंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने हाल ही में एक नया गरबा गीत लिखा है, जिसे वह 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि के दौरान शेयर करेंगे।
पीएम मोदी ने किया शुक्रिया
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया, ‘यह कई यादें ताजा कर देता है। मैंने कई सालों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैंने एक नया गरबा सॉन्ग लिखा और उसमें कामयाबी भी हासिल की। उसे मैं नवरात्रि के दौरान शेयर करूंगा।’ साथ ही उन्होंने ध्वनि भानुशाली, तनिष्क और जेजस्ट म्यूजिक की टीम को गरबा की सुंदर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया।