March 27, 2025

VIDEO : हरियाणा सरकार ने अमेरिका से निर्वासित लोगों को लाने के लिए भेजा ‘कैदी वाहन’!, पंजाब के मंत्री ने जताई कड़ी आपत्ति

hariyana

चंडीगढ़। अमेरिका से निकाले गए 119 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी विमान शनिवार की रात अमृतसर पहुंचा. हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के लोगों को लेने के लिए अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कथित रूप से कैदियों को ले जाने वाली पुलिस बसें भेजीं. इस पर राजनीति तेज हो गयी. पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप धालीवाल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी निंदा की.

अपने ही देश में अपमानित किया जा रहा: मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा “भारतीय युवा पहले ही अमेरिकी सरकार की यातनाओं का शिकार हो चुके हैं. उन्हें बिना किसी अपराध के कई घंटों तक बेड़ियों में जकड़ कर लाया जा रहा है. ऐसे में उन्हें अपने ही देश में सम्मान की जगह निराशा और अपमान ही मिल रहा है. उन युवाओं को पुलिस की गाड़ियों में ले जाना उन्हें तनाव और मानसिक पीड़ा देना है.”

पंजाब के मंत्री का भाजपा पर हमला: मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि बसों के बाहर मोटी जालियां लगाई गई थी. उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री अनिल विज के पास परिवहन मंत्रालय है और उनका हरियाणा के युवाओं के लिए कोई खास व्यवस्था न करना हरियाणा सरकार की विफलता है. मंत्री ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार का हरियाणा के युवाओं के साथ ऐसा व्यवहार बहुत बुरी बात है.

दूसरा अमेरिकी विमान पहुंचा भारतः गौरतलब है कि शनिवार की रात अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीयों को लेकर दूसरा अमेरिकी विमान अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा. इस विमान में 119 भारतीय सवार थे. इनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के 2-2 और हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के 1-1 लोग शामिल थे. इनमें से ज्यादातर 18 से 30 साल की उम्र के युवा थे.

पहला विमान 5 फरवरी को आया थाः इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिकी वायुसेना के विमान ग्लोबमास्टर से 104 भारतीयों को अमृतसर लाया गया था. इनमें पंजाब के 30 और हरियाणा व गुजरात के 33-33 लोग थे. इसके अलावा महाराष्ट्र के 3, चंडीगढ़ के 2 और उत्तर प्रदेश के 2 लोग शामिल थे. इन लोगों के हाथों में कथित रूप से हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाकर लाया गया था, जिस पर राजनीतिक बयानबाजी हुई थी. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विमान के अमृतसर में उतारने की निंदा की है.

error: Content is protected !!