अहमदाबाद। IPL 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीत लिया। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे, लेकिन बारिश की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला, जिसे सीएसके ने 5 विकेट खोकर हासिल किया। सीएसके का आईपीएल में ये 5वां खिताब है। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर सीएसके की टीम को जीत दिलाई। अब जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जीत के बाद वाइफ रिवाबा सोलंकी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जडेजा ने दिलाई जीत
CSK की टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 13 रनों की जरूरत थी। तब कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद मोहित शर्मा को थमाई। उन्होंने पहली चार गेंदों में सिर्फ तीन रन दिए। फिर आखिरी 2 गेंदों में सीएसके को 10 रनों की जरूरत थी और सीएसके लिए स्ट्राइक रवींद्र जडेजा ने ली। जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद छठी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर जीत दिला दी। इसके बाद जडेजा की वाइफ रिवाबा सोलंकी दौड़कर मैदान पर आ गईं और जडेजा ने उन्हें गले लिया।
CSK
— Keshav Nagar (@keshavnagarncc) May 29, 2023ko champion
banane wale Sir ravindra jadeja with his wife #IPL2023Finals #RavindraJadeja pic.twitter.com/MPVgaAPh5c